चालान को लेकर हुए विवाद मे माननीय के रिश्तेदार को एसएफआई ने अपने साथियो के साथ दौड़ा दौड़ा कर पीटा, दबंगई के साथ जेसीबी से की दुकान मे तोड़फोड़
आगरा:शहर में नगर निगम के सेनेट्री एंड फूड इंस्पेक्टर (एफएसआई) की दबंगई सामने आई है। शाहगंज थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़ स्थित माननीय के रिश्तेदार की दुकान पर चेकिंग के दौरान हुए विवाद में एफएसआई प्रदीप गौतम ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार और उसके भाई को लाठी-डंडों से पीट दिया। इसके बाद जेसीबी बुलाकर दुकान में जमकर तोड़फोड़ करवाई।

दरअसल बुधवार को SFI प्रदीप गौतम टीम के साथ खेरिया मोड़ पर प्लास्टिक और पॉलीथिन की चेकिंग करने पहुंचा था। इसी दौरान देहात के एक माननीय के रिश्तेदार की दुकान श्री बाला जी मिष्ठान भंडार मे प्लास्टिक ग्लास और पॉलीथिन मिलने पर जुर्माने को लेकर दुकानदार जगदीश कुशवाह से कहासुनी हो गई। आरोप है कि जुर्माने के विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। एसएफआई अपने साथियों सहित लाठी-डंडे लेकर दुकान में घुसा और दुकानदार व उसके भाई को बुरी तरह पीट दिया।

घटना की फुटेज पास की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मारपीट के बाद एसएफआई ने जेसीबी मंगाकर दुकान में तोड़फोड़ भी कराई। दोनों घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा है.
हंगामे की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग सराय ख्वाजा चौकी पर जमा हो गए और एसएफआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
इस दौरान SFI प्रदीप गौतम के भी चोट लगी.पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और दोनों पक्षो की तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर पहुंचे एसीपी लोहा मंडी मयंक तिवारी ने मोर्चा संभाला और चौकी के बाहर खड़ी हुई हंगामा करती भीड़ को खदेड़ दिया.