छत से टपकते पानी ने बढ़ाया तनाव, महिला सिपाही और दारोगा परिवार के बीच मारपीट
आगरा।यमुना पार क्षेत्र के एक घर में पानी टपकने को लेकर दो पुलिस परिवार आमने-सामने आ गए। ऊपर के फ्लैट में रहने वाली महिला सिपाही और नीचे रह रहे दारोगा के परिवार के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई और अभद्रता तक पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि छत से टपकते पानी को लेकर दारोगा की पत्नी ने आपत्ति जताई थी। इसी बात पर कहासुनी शुरू हुई जो बाद में गंभीर मारपीट में बदल गई। धक्का-मुक्की और गाली-गलौज के आरोप लगे हैं।
थानाध्यक्ष द्वारा दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए मजरूमी चिट्ठी दी गई। लेकिन बाद में मामले को विभागीय स्तर पर दबाने की कोशिशें शुरू हो गईं।
सूत्रों की मानें तो दोनों पक्ष अब भी अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं। सुलह की कोशिशें विफल रही हैं लेकिन उच्चाधिकारियों के दखल ने मामले को और पेचीदा बना दिया है। यह विवाद अब पुलिस महकमे में चर्चाओं का केंद्र बन गया है।