ब्रॉडबैंड डिवाइस सप्लाई के नाम पर 1 लाख की ठगी

0

आगरा। रीयल डिजिटल केबल कंपनी ने गाजियाबाद स्थित एक कंपनी पर ब्रॉडबैंड डिवाइस सप्लाई के नाम पर 1 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए थाना शाहगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कंपनी के निदेशक ललित कुमार यादव के अनुसार जनवरी 2025 में गाजियाबाद की कंपनी ओमटैन (Omtan) के संचालक उमेश मधेशिया और खुशी त्यागी उनके माधव कुंज, शाहगंज स्थित कार्यालय आए थे। दोनों से व्यापारिक वार्ता के बाद 24 जनवरी को ICICI बैंक खाते में 1,00,000 रुपये ट्रांसफर किए गए थे, बदले में ओएनटी (ONT) राउटर और अन्य डिवाइस की डिलीवरी होनी थी।

ललित यादव का आरोप है कि रकम लेने के बाद आरोपी लगातार ऑर्डर देने में टालमटोल करते रहे और एक माह बाद कॉल उठाना भी बंद कर दिया। मजबूर होकर कंपनी ने ऑर्डर कैंसिल कर रिफंड की मांग की, लेकिन अब तक राशि वापस नहीं की गई।

पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed