जाली नोट जमा करने में पीएनबी और केनरा बैंक पर हुआ मुकदमा

आगरा।जाली नोट जमा कराने के मामले में रिजर्व बैंक के दावा अनुभाग प्रबंधक ने सूर्य नगर पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक आगरा पर मुकदमा दर्ज कराया है।
भारतीय रिजर्व बैंक के दावा अनुभाग के प्रबंधक आईपीएस गहलोत के अनुसार सूर्य नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक आगरा ने जाली नोट जमा कराए थे। जांच में मामला पकड़ में आया तो दावा अनुभाग के प्रबंधक ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की साइट पर डाटा अपलोड करते हुए हरिपर्वत थाने में तहरीर दी। एसीपी हरिपर्वत विनायक भोंसले ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।