“AI के साथ तेज़ और पारदर्शी होगी पुलिसिंग: आगरा पुलिस का नया कदम”
आगरा,मानवेन्द्र मल्होत्रा।आगरा पुलिस अब स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट आगरा द्वारा AI (Artificial Intelligence) तकनीक को पुलिसिंग में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, IIT सेल व eCOP सेल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में कमिश्नरेट द्वारा संचालित सभी ऐप्स को AI आधारित बनाने पर चर्चा की गई, जिससे पुलिसिंग प्रणाली को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत बनाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि AI तकनीक के समावेश से न केवल अपराध विश्लेषण बेहतर होगा, बल्कि रिस्पॉन्स टाइम में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा। इसके अलावा डेटा प्रबंधन और संसाधनों के अधिकतम उपयोग में भी यह पहल मील का पत्थर साबित होगी।
बैठक में सभी ऐप्स को यूजर फ्रेंडली बनाने और उन्हें स्थानीय जरूरतों के अनुसार अपडेट करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। यह पहल पुलिसिंग को न केवल अधिक आधुनिक बनाएगी, बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान में भी तीव्रता लाएगी।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि “तकनीक के इस युग में पुलिसिंग का भविष्य AI और डिजिटल इनोवेशन में है। हमारा प्रयास है कि जनता को बेहतर सेवा देने के लिए हम समय के साथ कदम मिलाकर चलें।आगरा पुलिस की यह पहल न केवल शहर में स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देगी, बल्कि राज्य के अन्य जिलों के लिए भी एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत करेगी।