आगरा: यूनियन बैंक से 1.15 लाख की ठगी, नकली सोना गिरवी रखकर लिया गोल्ड लोन
आगरा।
आवास विकास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा में नकली गहने गिरवी रखकर 1.15 लाख रुपये का गोल्ड लोन लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बैंक प्रबंधक जितेंद्र सिंह कैन की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नकली जेवर, असली रिपोर्ट
बैंक के अनुसार, 16 नवंबर 2022 को कृष्णा सैनी नामक व्यक्ति झुमके, चूड़ियां और पेंडेंट जैसे आभूषण गिरवी रखने पहुंचा। बैंक द्वारा नियुक्त स्वर्ण परीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने इन गहनों को शुद्ध बताया, जिसके आधार पर 1.15 लाख रुपये का लोन स्वीकृत किया गया।
ऑडिट में खुला फर्जीवाड़ा
बाद में बैंक ऑडिट के दौरान गहनों की दोबारा जांच कराई गई तो पता चला कि वे नकली हैं। इससे बैंक को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
बैंक प्रबंधक ने इस मामले में पहले भी कई बार शिकायतें की थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में कोर्ट के आदेश पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।
आरोपी फरार, जौहरी पर भी संदेह
जब बैंक अधिकारी आरोपी के घर पहुंचे तो वह फरार मिला। संबंधित जौहरी से भी जवाब तलब किया गया है, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। पुलिस अब पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।