आगरा में नकली दवाओं पर बड़ी कार्रवाई, आठवें दिन भी छापेमारी जारी,बंसल मेडिकल और एम एस वी पर मिला भारी स्टॉक
आगरा। नकली दवाओं के खिलाफ ड्रग विभाग और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई लगातार आठवें दिन भी जारी रही। शुक्रवार को टीम ने बंसल मेडिकल एजेंसी समेत उससे जुड़ी दुकानों एमएसडी मेडी और मेडिपॉइंट पर छापा मारा। असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर अतुल उपाध्याय ने बताया कि दुकानों में दवाओं का भारी भंडारण पाया गया है। सभी स्टॉक की एक-एक गिनती की जा रही है और दवाओं के बिलों को ध्यान से मिलाया जा रहा है। यदि बिलों और स्टॉक में गड़बड़ी सामने आती है तो संदिग्ध दवाओं के सैंपल जांच प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। रिपोर्ट में गड़बड़ी साबित होने पर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि “जांच में हर पैकेट को एक-एक कर चेक किया जा रहा है। क्वांटिटी दर्ज की जा रही है और बिल का मिलान हो रहा है। यदि कोई गड़बड़ी या मिस्टेक मिलती है तो कार्रवाई तय है।”
इस छापेमारी से दवा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आठ दिन से लगातार जारी इस अभियान को अब तक की सबसे बड़ी फार्मा माफिया पर शिकंजा माना जा रहा है।