आगरा पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 10 थाना प्रभारी और अपराध निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

0

आगरा। पुलिस कमिश्नरेट आगरा में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने 10 थाना प्रभारी और अपराध निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। इस बदलाव से कई थानों के नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

  • हरीपर्वत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी को थाना सिकंदरा भेजा गया।
  • सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा को थाना हरीपर्वत का प्रभारी बनाया गया।
  • इरादतनगर प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह बालियान को अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया।
  • जगदीशपुरा के अपराध निरीक्षक राजकुमार तोमर को इरादतनगर का प्रभारी बनाया गया।
  • पिढ़ौरा प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार को नाई की मंडी भेजा गया।
  • नाई की मंडी के प्रभारी निरीक्षक को बसई जगनेर का प्रभारी बनाया गया।
  • साइबर क्राइम विवेचना सेल से उत्तम चंद पटेल को लोहा मंडी का प्रभारी नियुक्त किया गया।
  • बृजेश कुमार गौतम को पिढ़ौरा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।
  • बसई जगनेर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को अपराध शाखा में भेजा गया।
  • नाई की मंडी के अपराध निरीक्षक सुबोध कुमार को जगदीशपुरा का अपराध निरीक्षक बनाया गया।

पुलिस प्रशासन में नई रणनीति

कमिश्नरेट पुलिस ने यह फेरबदल अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया है। अधिकारियों का मानना है कि नई तैनाती से थानों के कामकाज में गति आएगी और क्षेत्रीय स्तर पर पुलिसिंग और बेहतर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed