होटल में ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज खेल: भाजपा के पूर्व पदाधिकारी सहित गैंग ने युवक से मांगे 10 लाख

0

आगरा। ताजनगरी में ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आवास विकास कॉलोनी के युवक ने थाना न्यू आगरा मे मुकदमा दर्ज कराया है कि भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्रपदाधिकारी मनीष साहनी, शकील, विराट बोहरे और महिला आरोपी पिंकी रानी ने उसे जाल में फंसाया। फेसबुक पर दोस्ती का झांसा देकर 7 सितंबर को युवक को होटल बुलाया गया, जहां पहले उसे शराब पिलाई गई और नशे की हालत में उसके कपड़े उतरवाए गए। इसके बाद आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर धमकी दी कि यदि 10 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वीडियो पूरे शहर में वायरल कर दिया जाएगा।पीड़ित युवक की तहरीर पर पकडे गए आरोपी शकील सहित अन्य तीन आरोपियों पर थाना न्यू आगरा मे मुकदमा दर्ज किया गया हैँ।

होटल संचालक भी साजिश मे शामिल

पीड़ित का कहना है कि होटल संचालक भी इस साजिश में शामिल था। पीड़ित ने बताया कि महिला आरोपी ने उस को होटल के कमरे में बुलाया। कमरे में छिपा हुआ कैमरा लगा हुआ था, जिससे वीडियो रिकॉर्ड किए गए।उसके कमरे मे जाने के बाद दो अन्य लोग अंदर आये और वीडियो बनाना शुरू कर दिया और फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग की पूरी कहानी।घटना के दौरान आरोपियों ने तत्काल 5 लाख रुपये की मांग की । बाद में कोर्ट के नोटिस के जरिए भी धमकी दी गई कि रकम अदा नहीं की गई तो बदनामी पूरे शहर में फैल जाएगी।

आरोपी शकील के फोन में पकड़े गए कई अन्य वीडियो

पुलिस ने जब पकड़े गए शकील के फोन की जांच की, तो उसमें कई और युवकों और युवतियों के अश्लील वीडियो और फोटो मिले। इससे साफ तौर पर पता चला कि आरोपी एक संगठित ब्लैकमेलिंग गैंग चला रहे थे, जो लोगों को फंसाकर भारी रकम वसूलने का काम करता था।

पीड़ित युवक पर 10 लख रुपए देने का बनाया दबाव

पीड़ित युवक और उसके भाई पर पैसे देने के लिए दबाव बनाया गया और मुकदमा दर्ज कराने की धमकियां दी गईं। जब पीड़ित ने रकम देने में असमर्थता जताई तो उसे 10 लाख रुपये का नोटिस दीवानी के वकील द्वारा भिजवाया गया, जो हस्तलिखित था।

दीवानी से पकड़ा आरोपी युवक शकील को

नोटिस मिलने के बाद पीड़ित दीवानी कोर्ट में आकर वकील से बात करने पहुंचे। इस दौरान आरोपी पक्ष के मनीष साहनी और शकील महिला आरोपी को लेकर वहां पहुंचे। शकील ने अपनी जेब से मोबाइल निकालकर युवक के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो दिखाने शुरू कर दिए। वहां मौजूद लोगों ने शकील को पकड़ लिया, लेकिन मौके का फायदा उठाकर मनीष साहनी वहां से भाग निकले। मौके पर तत्काल पहुंचे चौकी प्रभारी दीवानी अरुण बिलगियान ने युवक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

पीड़ित ने लगाई थाने पर गुहार थानाध्यक्ष ने तत्काल दर्ज कराया मुकदमा

पीड़ित ने तुरंत थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई। इसके बाद थाना अध्यक्ष राजीव त्यागी ने पूरे प्रकरण को समझकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस अब उन सभी लोगों से संपर्क कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है, जिनके वीडियो और आधार कार्ड शकील के फोन में मिले। वहीं, थाना कमला नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति को भी 40 लाख रुपये का नोटिस इसी वकील द्वारा भेजे जाने की बात सामने आई है। आरोपी के घरों पर पकड़ के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू

इस मामले में शकील, मनीष साहनी, विराट बोहरे और महिला आरोपी पिंकी रानी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed