बिग ब्रेकिंग: अपहरण, ब्लैकमेल और नीले ड्रम में जलती लाश का खौफनाक सच

0

अपहरण कर हत्या के मामले का खुलासा, मलपुरा पुलिस ने आरोपी को दबोचा

आगरा।मलपुरा थाना क्षेत्र की वो वारदात जिसने हर किसी की रूह कंपा दी। एक युवक की अपहरण कर हत्या कर दी गई और शव को नीले ड्रम में भरकर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। इस ब्लाइंड मर्डर केस का राज़ 19 महीने बाद खुला है। पुलिस ने मुख्य आरोपी देवी राम को दबोच लिया है, जबकि उसका भतीजा अभी फरार है।

दरअसल, आरोपी के परिवार की युवती के नहाते हुए फोटो मृतक राकेश ने चोरी-छिपे खींच लिए थे। इन्हीं तस्वीरों के दम पर वह युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। अपनी इज्जत बचाने के लिए पिता ने ही मौत की साजिश रच डाली। 18 फरवरी 2024 की रात, आरोपी देवी राम ने राकेश को दुकान पर बुलाया और मफलर व लोहे की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को नीले ड्रम में भरा गया, और अपने भतीजे नित्याकिशोर की मदद से सुनसान जगह ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया।

सबूत मिटाने के लिए मृतक के मोबाइल नदी में फेंक दिए गए, हत्या में इस्तेमाल मफलर और तार भी नदी में बहा दिए गए, और बाइक हाईवे किनारे छोड़ दी गई।

20 फरवरी 2024 को सैंया पुलिस को अधजला शव मिला, लेकिन हालत ऐसी थी कि परिजनों ने शिनाख्त से इनकार कर दिया। DNA जांच के बाद ही शव की पहचान हो सकी और ब्लाइंड मर्डर केस का राजफाश हुआ।

इंस्पेक्टर मलपुरा, विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को एक पेन ड्राइव से अहम सुराग मिला। राकेश को शक था कि देवीराम कुछ गलत करने वाला है, इसलिए उसने फोन पर हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था। यह रिकॉर्डिंग उसने एक पेन ड्राइव में ट्रांसफर कर दी और उसे अपने घर पर छुपा दिया था। पुलिस को तलाशी के दौरान यह पेन ड्राइव मिली, जिसमें हुई बातचीत से हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई।

​पुलिस ने देवीराम को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी नित्य किशोर की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed