Jio और Hotstar के करोड़ों के शो की हाईटेक चोरी, आगरा साइबर क्राइम ने दर्ज किया मुकदमा
आगरा/DNA डिजिटल डेस्क: ओटीटी मनोरंजन की दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल स्कैंडल सामने आया है। Chouhan IPTV नामक एक अवैध IPTV सेवा Jio और Disney+ Hotstar जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स का करोड़ों का कंटेंट चुराकर देशभर में बेच रही थी, जहां सिर्फ ₹199 और ₹299 में ग्राहकों को महंगी वेबसीरीज़ और प्रीमियम शोज़ तक पहुंच दी जा रही थी। यह नेटवर्क न केवल भारत के अलग-अलग राज्यों में फैला है, बल्कि अपनी पहचान छुपाने के लिए विदेशी सर्वर और एन्क्रिप्टेड डोमेन का इस्तेमाल कर रहा था। इस हाईटेक गैंग ने Jio और Hotstar जैसे दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है। मामला उजागर होते ही आगरा कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है।
WhatsApp पर बिक रहा था चोरी का सब्सक्रिप्शन
जांच में सामने आया कि Chouhan IPTV ने Special Ops 1.5, Salakaar, Special Ops 2 जैसी Hotstar और Jio की पॉपुलर वेबसीरीज़ समेत कई प्रीमियम शोज़ को अवैध तरीके से अपने ग्राहकों तक पहुंचाया। यह सेवा WhatsApp नंबरों के जरिए सदस्यता योजनाएं ऑफर करती थी। ग्राहक केवल ₹299 और ₹199 का UPI भुगतान कर लॉगिन क्रेडेंशियल्स हासिल करते और चोरी किए गए कंटेंट का मज़ा लेते थे।
हरीश कश्यप गैंग का सदस्य
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पेमेंट ट्रेल आगरा (उत्तर प्रदेश) निवासी हरीश कश्यप तक पहुंचा है। हरीश कश्यप इस बड़े पाइरेसी नेटवर्क का सिर्फ सदस्य है, संचालक नहीं। वह कई बड़े WhatsApp ग्रुप्स (जैसे TECHSELL PRO IPTV OTT HOLSELLER, OTT HOLSELLER, KARNATAKA OTT IPTV) में सक्रिय था, जिनके जरिए यह सब्सक्रिप्शन प्रमोट और बेचे जाते थे। इन ग्रुप्स में सैकड़ों सदस्य मौजूद हैं।
opplex.xyz डोमेन से चल रहा था हाईटेक नेटवर्क
तकनीकी विश्लेषण में पाया गया कि चोरी किए गए IPTV स्ट्रीम्स opplex.xyz डोमेन के जरिए वितरित हो रहे थे। यह डोमेन 5 अप्रैल 2025 को रजिस्टर हुआ था और Registrar.eu पर होस्ट किया गया था। असली लोकेशन छुपाने के लिए गिरोह ने Cloudflare (सिंगापुर सर्वर) का इस्तेमाल किया।
BOS IPTV से कनेक्शन
Chouhan IPTV से जुड़ा एक फेसबुक पेज भी मिला है, जो BOS IPTV को प्रमोट कर रहा था। खास बात यह है कि BOS IPTV का नाम हाल ही में गुजरात पुलिस द्वारा पकड़े गए 700 करोड़ रुपए के पाइरेसी रैकेट में सामने आया था। यह कड़ी बताती है कि Chouhan IPTV एक संगठित पाइरेसी नेटवर्क का हिस्सा है।
साइबर पुलिस की जांच तेज
डिजिटल एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह की अवैध IPTV सेवाएं न केवल Jio और Hotstar जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स को अरबों रुपए का नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि साइबर अपराधों को भी बढ़ावा दे रही हैं। आगरा साइबर क्राइम पुलिस अब इस मामले में तकनीकी और वित्तीय ट्रेल की गहन जांच कर रही ह।