आगरा: बेटे की मौत के गम में डूबी महिला से धोखाधड़ी,: भाजपा नेता संतोष कटारा और बिल्डर राधेश्याम शर्मा पर मुकदमा दर्ज

दिल्ली के द्वारका निवासी श्रीमती रमा सारस्वत ने नालंदा बिल्डर से जुड़े राधेश्याम और संतोष कटारा पर आरोप लगाया है कि दोनों ने न तो उनका पैसा लौटाया और न ही प्लाट दिया। महिला ने बताया कि वह 2022 से लगातार आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन हर बार उन्हें टाल दिया गया।
पीड़िता के अनुसार, यह मामला वर्ष 2008 से 2024 के बीच का है। लंबे समय से चली आ रही इस आर्थिक धोखाधड़ी में अब जाकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।
बेटे की मौत के बाद टूटी महिला ने मांगा न्याय
पीड़िता ने बताया कि उनका 43 वर्षीय इकलौता बेटा इसी साल 18 मार्च 2024 को कैंसर के कारण चल बसा। पति भी दिल्ली में गिरकर घायल हो गए थे। ऐसे कठिन हालात में अब वह खुद अकेली न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होंने हरि पर्वत थाने के एसएचओ से मार्च और जून 2025 में मुलाकात की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।