आगरा: न्यू आगरा में पुलिस ने पकड़ी 800 किलो अवैध आतिशबाजी: , दो आरोपी पूछताछ के लिए हिरासत में लिए

आगरा (उत्तर प्रदेश)।
दीपावली से पहले अवैध आतिशबाजी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को न्यू आगरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमर विहार चौकी के पास एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर बड़ी मात्रा में अवैध आतिशबाजी भंडारित की जा रही है।
सूचना पर एसीपी अक्षय संजय महादिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान आकाश और अंकुर नामक दो व्यक्तियों के घर से करीब 700 से 800 किलो अवैध आतिशबाजी बरामद की गई। जब पुलिस ने लाइसेंस मांगा तो आरोपी कोई वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने मौके से पूरी आतिशबाजी जब्त कर ली और दोनों आरोपियों के खिलाफ आतिशबाजी अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले सिकंदरा थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारा था, जहां लाइसेंस के अनुसार केवल 1500 किलो आतिशबाजी रखने की अनुमति थी, लेकिन वहां ढाई हजार किलो से अधिक आतिशबाजी पाई गई थी।
पुलिस का कहना है कि दीपावली से पहले इस तरह के अवैध भंडारण से जन सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है, इसलिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।