आगरा: गाड़ी टकराने पर युवक की बेरहमी से पिटाई, CCTV वीडियो वायरल
आगरा। ताजनगरी की सड़कों पर दबंगई का खौफनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है। शाहगंज थाना क्षेत्र के नरीपुरा इलाके में मामूली गाड़ी टकराने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। करीब दर्जनभर युवकों ने एक युवक को बीच सड़क पर घेरकर बेरहमी से पीटा। पूरा घटनाक्रम पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामूली विवाद से शुरू हुआ बवाल
जानकारी के मुताबिक, रास्ते में गाड़ी टकराने को लेकर युवक और कुछ लोगों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दबंगों ने युवक पर बेल्ट, लात और घूंसों से हमला कर दिया। राहगीरों के सामने सड़क रणभूमि में तब्दील हो गई और लोग सहमकर तमाशबीन बने रहे।

CCTV फुटेज से खुली दबंगों की करतूत
घटना का पूरा मंजर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है। वीडियो में दर्जनभर युवक पीड़ित को बेरहमी से घेरकर मारते दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही फुटेज सामने आया, इलाके में सनसनी फैल गई और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल शाहगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो इस तरह की दबंगई से आमजन में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।