आगरा में शॉर्ट सर्किट से बड़ा हादसा, वृद्ध दंपती की जिंदा जलकर मौत

आगरा। जगदीशपुरा क्षेत्र के लक्ष्मी नगर मोहल्ले में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। एक घर में चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 95 वर्षीय भगवती प्रसाद अग्रवाल और उनकी 85 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची दमकल टीम
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घर के ऊपरी मंजिल पर रह रहे प्रमोद अग्रवाल और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के समय वृद्ध दंपती निचली मंजिल पर थे, जिसके कारण वे आग की चपेट में आ गए।

स्कूटी से लगी आग
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे प्रमोद अग्रवाल के घर में चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट हो गया। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे घर को घेर लिया। आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक वृद्ध दंपती गंभीर रूप से झुलस चुके थे।