जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, 23,700 रुपये और ताश के पत्ते बरामद
आगरा। थाना एतमादपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे पाँच आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से 23,700 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए। यह सफलता पुलिस को लगातार बढ़ रहे जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मिली है। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस के मुताबिक यह छापा 4 सितंबर 2025 को शाम के समय डाला गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम छलसेरा क्षेत्र में जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर पाँचों आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 3,260 रुपये की जमातलाशी मिली, वहीं मौके से 20,500 रुपये नकद बरामद हुए। इस तरह कुल 23,700 रुपये और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- सत्यवीर पुत्र भंवर सिंह, निवासी ग्राम छलसेरा थाना एतमादपुर, उम्र 42 वर्ष
- वेद प्रकाश पुत्र अमर सिंह, निवासी ग्राम छलसेरा थाना एतमादपुर, उम्र 41 वर्ष
- शिपू उर्फ पप्पू पुत्र मेवा सिंह, निवासी ग्राम छलसेरा थाना एतमादपुर, उम्र 35 वर्ष
- राजा पुत्र जॉन सिंह, निवासी ग्राम छलसेरा थाना एतमादपुर, उम्र 21 वर्ष
- दीवान सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम छलसेरा थाना एतमादपुर, उम्र 52 वर्ष
प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जुआ और सट्टेबाजी जैसी गतिविधियाँ समाज में अपराध और विवाद को जन्म देती हैं। इन पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए थाना स्तर पर विशेष निगरानी की जा रही है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।