आगरा: दबंगों ने घर पर किया पथराव, CCTV में कैद हुई वारदात

0

आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के जउपुरा गांव में चार दबंग युवकों ने राजू प्रजापति के घर पर गाड़ी भरकर पत्थर बरसाए। CCTV में पूरी वारदात कैद हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

आगरा। ताजनगरी के सिकंदरा थाना क्षेत्र के जउपुरा गांव में बुधवार तड़के सुबह चार बजे चार दबंग युवकों ने एक घर पर पथराव कर दिया। हमलावर गाड़ी में भरकर पत्थर लाए थे और राजू प्रजापति नामक युवक के घर को निशाना बनाया। पूरी वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, घटना के समय घर में हड़कंप मच गया। राजू प्रजापति की पत्नी अपने छोटे बच्चे को लेकर इधर-उधर जान बचाने के लिए भागती रही और मदद की गुहार लगाती रही। घर के आंगन और कमरों में जगह-जगह ईंट और पत्थर बिखरे पाए गए हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश पहले से ही योजना बनाकर आए थे और पूरे घर पर जमकर पथराव किया।

पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। सिकंदरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed