आगरा: खेत जोतने के विवाद में मारपीट व फायरिंग, युवक तमंचे के साथ वीडियो में कैद, 2 आरोपी गिरफ्तार
थाना खंदौली क्षेत्र के गिजौली गांव में खेत जोतने को लेकर विवाद बढ़ा, मारपीट और फायरिंग का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को दबोचा।
आगरा।थाना खंदौली क्षेत्र के गांव गिजौली में खेत जोतने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक तमंचा ताने दिखाई दे रहा है।
थाना प्रभारी खंदौली ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।