आगरा: एमबीए छात्रा से अश्लील चैटिंग, आरोपी पर मुकदमा दर्ज
आगरा। एक युवक द्वारा थाना सिकंदरा क्षेत्र की एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा से अश्लील चैटिंग और अवैध सम्बन्ध बनाने की मांग करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक गौरव वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रवेश प्रक्रिया के दौरान हुई थी पहचान
एफआईआर के अनुसार, छात्रा की पहचान गौरव वर्मा से न्यू agra थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज मे ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इसी का फायदा उठाकर छात्रा को अश्लील संदेश भेजने शुरू कर दिए।
आपत्तिजनक संदेश और सम्बन्ध बनाने की मांग
छात्रा का आरोप है कि गौरव वर्मा ने लगातार व्हाट्सऐप पर अश्लील चैट की और उसे अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। जब छात्रा ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने दबाव बनाना जारी रखा।
महिला हेल्पलाइन 1090 पर दी शिकायत
पीड़िता ने 6 सितंबर को महिला हेल्पलाइन 1090 पर कॉल कर आरोपी की करतूत की जानकारी दी और चैट के स्क्रीनशॉट भी साझा किए। इसके बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने की कार्रवाई
थाना सिकंदरा पुलिस ने गौरव वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी द्वारा भेजे गए संदेश और चैट को साक्ष्य के रूप में जब्त किया गया है।