आगरा में नर्सरी से आठवीं तक सभी स्कूल कल रहेंगे बंद, जिलाधिकारी ने दिया आदेश

0

आगरा, 03 सितम्बर 2025।लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बड़ा आदेश जारी किया है। निर्देश के अनुसार, जनपद आगरा के सभी विद्यालयों में कल 04 सितम्बर 2025 को अवकाश रहेगा।

यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों के साथ-साथ राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई तथा अन्य सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बच्चों के लिए छुट्टी घोषित की गई है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबंधक इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। प्रशासन का कहना है कि लगातार वर्षा और जलभराव के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed