शराब के ठेके पर झगड़ा: लोहे की रॉड से सिर फोड़ा, युवक की मौत; परिजनों ने हॉस्पिटल पर किया हंगामा

0

आगरा. नामनेर (रकाबगंज) चौराहे पर सोमवार रात शराब के ठेके पर तीन युवकों में झगड़ा हो गया। इस दौरान लोहे की रॉड से सिर पर वार किए जाने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात संभाले और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

घटना रात करीब आठ बजे की है। कुतलूपुर, ईदगाह निवासी बंटी उर्फ आसिफ ठेके पर शराब पी रहा था। उसी समय ताजगंज निवासी छोटू उर्फ भोला और फिरोजाबाद निवासी उदित भी वहां मौजूद थे। किसी बात पर बहस हुई तो आसिफ ने धक्का मार दिया। बात बढ़ी और दोनों युवकों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया गया।

सिर फटने से खून बहने लगा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुकानें बंद हो गईं। पुलिस ने घायल आसिफ को एसआर हॉस्पिटल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। वे शव को पोस्टमार्टम के बिना ले जाना चाहते थे। एसीपी सदर हेमंत कुमार ने परिजनों को समझाया और भरोसा दिलाया कि आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed