आगरा: शिवाजी मार्केट की लवीना गारमेंट्स में चोरी का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात चूचू गिरफ्तार
आगरा।शनिवार की रात पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हो गयी । थाना रकाबगंज क्षेत्र के शिवाजी मार्केट स्थित लवीना गारमेंट्स से नकदी चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस की दबिश के दौरान भागने की कोशिश कर रहे कुख्यात बदमाश मुकेश उर्फ चूचू ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।
इस गैंग ने 1 सितम्बर की रात लवीना गारमेंट्स का शटर तोड़कर दुकान से लाखों रुपये उड़ा लिए थे। सुबह जब व्यापारी दुकान पहुंचे तो टूटा शटर और खाली कैश काउंटर देख उनके होश उड़ गए। सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात चोर वारदात को अंजाम देते दिखे थे। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर पांचों आरोपियों को शिवाजी मार्केट इलाके में दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश उर्फ चूचू, अशोक चौहान, मुकेश बघेल, दीपक बंसल और सुनील कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की रकम 1 लाख 71 हजार 710 रुपये, वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा और अवैध तमंचा बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया कि चोरी के बाद सभी ने दीपक के घर पर बैठकर रकम का बंटवारा किया था। चूचू को सबसे बड़ा हिस्सा, दो लाख रुपये, मिला था क्योंकि वारदात की साजिश उसी ने रची थी।
पुलिस के मुताबिक मुकेश उर्फ चूचू और दीपक बंसल के खिलाफ पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें लूट, एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट जैसे अपराध शामिल हैं। चूचू की दहशत इलाके में लंबे समय से बनी हुई थी, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।
शिवाजी मार्केट और लवीना गारमेंट्स की इस चोरी ने आगरा के कारोबारियों में दहशत फैला दी थी, लेकिन पुलिस की तत्परता ने महज कुछ दिनों में ही अपराधियों को पकड़कर अपराध पर नकेल कस दी। घायल चूचू अस्पताल में भर्ती है जबकि बाकी चार आरोपी सलाखों के पीछे हैं।