आगरा में शुरू हुआ ‘दावत-ए-शाही’ फूड फेस्टिवल, 10 दिन तक मिलेगा लखनऊ का शाही स्वाद
14 से 23 अगस्त तक होटल जेपी पैलेस के पात्रा रेस्टोरेंट में मेहमानों को परोसे जाएंगे लजीज वेज और नॉन-वेज व्यंजन
आगरा।ताजनगरी आगरा में लजीज और शाही स्वाद के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। होटल जेपी पैलेस में 14 अगस्त से ‘दावत-ए-शाही फूड फेस्टिवल’ की शुरुआत हो चुकी है, जो 23 अगस्त तक चलेगा। इस फूड फेस्टिवल में लखनऊ से आए मशहूर शेफ अब्दुल हलीम अपने हाथों से बने शाही व्यंजन मेहमानों को थाली में परोसेंगे।

होटल के महाप्रबंधक हर्षव मनु कौशिक ने बताया कि जेपी पैलेस हमेशा अपने मेहमानों के लिए कुछ नया करने की कोशिश करता है। इस बार फेस्टिवल में अवधी स्वाद पर खास फोकस है। इसमें वेज और नॉन-वेज दोनों तरह के व्यंजन शामिल होंगे।

शेफ अब्दुल हलीम ने बताया कि मेन्यू में गलौटी कबाब, काकोरी कबाब, शाही कोरमा, असली शीरमाल और कई तरह के वेज डिशेज शामिल हैं। मेहमान इनका आनंद डिनर टाइम में ले सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान एफ एंड बी मैनेजर पवन कुमार, शशांक, कुलदीप और अन्य होटल स्टाफ मौजूद रहे।
0 thoughts on “आगरा में शुरू हुआ ‘दावत-ए-शाही’ फूड फेस्टिवल, 10 दिन तक मिलेगा लखनऊ का शाही स्वाद”