मंडप सजा, पर दूल्हा नहीं आया!
आगरा में सपा कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर फिरा पानी
आगरा में शनिवार का दिन सपाइयों के लिए किसी शादी के मंडप जैसा रहा। पूरे ऑफिस को सजाया गया टेंट लगवाए गए, कुर्सियां सजाई गईं, पोस्टर-होर्डिंग से माहौल बनाया गया। मानो कोई बारात आने वाली हो और दूल्हे राजा के स्वागत की तैयारी हो।
लेकिन अफसोस, दूल्हा यानी सपा के क्रांतिकारी युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद नहीं पहुंचे।
कार्यकर्ताओं ने टोल पर भीड़ लगाई थी, उम्मीद थी कि नेताजी वहीं गाड़ी रोकेंगे और कार्यकर्ताओं को दर्शन देंगे। मगर गाड़ी बिना रुके निकल गई। कार्यकर्ताओं ने फिर आस बांधी कि शायद कार्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव उन्हें संबोधित करेंगे, लेकिन वहां भी मायूसी ही हाथ लगी।
हालत ये हो गए कि जैसे शादी का पूरा मंडप सजा हो, मेहमान जमा हो जाएं, हलवाई भी पूरी तैयारी में हों, पर दूल्हा बारात ही न लाए।
सपाइयों का जोश आज निराशा में बदल गया। कई कार्यकर्ता बोले
“सजावट पूरी थी, भीड़ जुटी थी, बस हमारे ‘दूल्हे राजा’ नहीं आए।”
@highlight