मेडिसिन पॉइंट पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई: सेल-परचेज पर रोक के बावजूद दवाइयों की हो रही थी बिक्री

आगरा।एक्सपायर इंजेक्शन देने के मामले में फंसे मेडिसिन पॉइंट की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। औषधि विभाग की टीम ने शनिवार को दुकान पर पहुंचकर सेल-परचेज पर रोक का सख्ती से पालन कराते हुए पूरे प्रतिष्ठान की जांच की।
सूत्रों के मुताबिक, रोक के बावजूद दुकान के एक हिस्से से दवाइयां बेची जा रही थीं। टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए पूरी दुकान से सेल-परचेज पर पाबंदी लगा दी। इस दौरान दुकान के रजिस्टर खंगालने की तैयारी भी की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आदेशों की अनदेखी करते हुए कितनी बिक्री की गई।
जांच में लाइसेंस से जुड़ी अनियमितताएं भी सामने आई हैं, जिस पर विभाग ने कड़ी नजर बनाए रखी है। पूरे मामले पर लखनऊ मुख्यालय से भी निगरानी की जा रही है।
कार्रवाई के दौरान चौंकाने वाली स्थिति तब बनी जब टीम के पहुंचते ही पांच से छह युवक बिल बुक लेकर तेजी से बाहर निकलते देखे गए। यह युवक कौन थे और क्या वे कथित रूप से अनियमित बिक्री से जुड़े हैं, इसकी जांच अब औषधि विभाग करेगा।
बाजार में इस मामले की खूब चर्चा है। आम सवाल यही उठ रहा है कि जब सेल-परचेज पर पहले ही रोक लगी हुई थी, तो दुकान से बिक्री कैसे होने दी गई?