शिक्षिका से मारपीट, कान का पर्दा फाड़ा, आरोपी पर FIR — सीसीटीवी में कैद धमकी
पीड़िता का आरोप — मुकदमा करने पर जान से मारने और एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की दी धमकी, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
आगरा।ताजगंज इलाके में एक शिक्षिका के साथ हुई मारपीट और गंभीर चोट का मामला सुर्खियों में है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक युवक ने विरोध करने पर न सिर्फ लात-घूंसे मारे, बल्कि कान पर वार कर पर्दा फाड़ दिया। एफआईआर करवाने की कोशिश पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
सूचना के बाद भी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते पीड़िता को पुलिस आयुक्त से शिकायत करनी पड़ी। आदेश के बाद ताजगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आरोपी पर आरोप है कि वह अपने साथी के साथ फूल सय्यद चौराहा के पास पहुंचा और शिक्षिका को रोककर धमकी दी कि अगर मुकदमा किया तो जान से मार देगा। साथ ही एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की भी चेतावनी दी।
पीड़िता के अनुसार आरोपी बाद में उनके घर भी पहुंचा और डोरबेल बजाकर डराने की कोशिश की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।