ताजमहल के पास पेड़ों पर चली आरी, बिना अनुमति काटे गए हरे पेड़

शोरूम बनाने के लिए हो रहा अवैध निर्माण, वन विभाग और एएसआई की चुप्पी पर सवाल
आगरा।ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए बने टीटीजेड (ताज ट्रेपेजियम जोन) में भी हरे-भरे पेड़ों की कटाई पर रोक नहीं लग पा रही है। ताजगंज थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के कई पेड़ों की डालियां काटी गईं, जबकि दो पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ताजमहल के पास शोरूम बनाने के लिए यह अवैध कार्य किया जा रहा है। सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुँची। वहीं भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
गूगल मैप कैमरे के मुताबिक, यह जमीन ताजमहल के पूर्वी गेट से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां खड़े हरे पेड़ों का सफाया शुरू कर दिया गया है। पहले डालियां काटी गईं और अब पूरे पेड़ों को जड़ से हटाया जा रहा है। मौके पर कटे हुए पेड़ों के अवशेष भी पड़े हैं।
मुख्य बिंदु
ताजगंज क्षेत्र में बिना अनुमति पेड़ों की कटाई
शोरूम बनाने के लिए अवैध निर्माण जारी
ताजमहल के पूर्वी गेट से महज 150 मीटर की दूरी पर जमीन
वन विभाग और एएसआई की चुप्पी पर सवाल