ताजमहल के पूर्वी गेट पर ऑडियो वायरल मामला: गाइडों ने दो शोरूम संचालकों पर लगाया षड्यंत्र का आरोप
गाइडों ने कहा – “हमने किसी से पैसे नहीं मांगे, अगर मांगे हैं तो पेश करें प्रमाण”
आगरा।ताजमहल के पूर्वी गेट पर स्थित दो शोरूम संचालकों की एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय पर्यटक गाइडों ने इस ऑडियो को पूरी तरह “निराधार और षड्यंत्रपूर्ण” बताते हुए संबंधित शोरूम मालिकों पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है।
गाइडों का कहना है कि वायरल ऑडियो के माध्यम से उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, जबकि उन्होंने कभी किसी एंपोरियम स्वामी से पैसे नहीं मांगे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि किसी गाइड ने पैसे मांगे हैं, तो उसका ठोस प्रमाण प्रस्तुत किया जाए।
बालाजी कॉटेज के मालिक पर गंभीर आरोप
गाइडों के अनुसार, बालाजी कॉटेज के मालिक आयुष पहले खुद एक विदेशी पर्यटक और गाइड से अभद्रता कर चुके हैं। अब वह उसी घटना की आड़ लेकर गाइड समुदाय पर उल्टे-सीधे आरोप लगाकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।गाइडों का आरोप है कि बालाजी कोटेज का मालिक गाइडों पर पर्यटकों को अपने इम्पोरियम तक लाने का दबाव डालता है। जब गाइड इसका विरोध करते हैं या पर्यटक खुद रुचि नहीं दिखाते, तब वह स्थानीय थानों और उच्च अधिकारियों के पास गाइडों के खिलाफ झूठी शिकायतें और प्रार्थना पत्र भेजकर दबाव बनाता है।गाइडों का कहना है कि वे पूरी तरह से पर्यटन विभाग की गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही कार्य करते हैं और किसी भी प्रकार की जबरदस्ती या गलत व्यवहार में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आयुष और उसके सहयोगियों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों और आरोपों का उद्देश्य गाइडों की छवि खराब करना है।
ऑडियो को बताया ‘झूठा और भ्रामक’
गाइडों ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि वायरल की गई ऑडियो क्लिप में उनकी कोई भूमिका नहीं है, और यह सिर्फ गाइडों को बदनाम करने का षड्यंत्र है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
एसीपी ताजसुरक्षा से करेंगे मुलाकात
गाइडों ने घोषणा की है कि वे शीघ्र ही एसीपी ताज़सुरक्षा आगरा से मिलकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और गाइड समुदाय को न्याय मिल सके। स्थानीय गाइड समुदाय ने यह भी अपील की है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी गाइडों के खिलाफ झूठे षड्यंत्र रचने का साहस न करे।