ताजमहल से पहले रामलला के दर्शन, सर्किट हाउस चौराहे पर लगा श्रीराम मंदिर का भव्य मॉडल
धार्मिक आस्था और विरासत पर्यटन का अद्भुत संगम
आगरा। अब ताजमहल आने वाले पर्यटकों की यात्रा सिर्फ मुग़ल विरासत तक सीमित नहीं रहेगी। सर्किट हाउस चौराहे पर श्रीराम मंदिर का भव्य मॉडल स्थापित किया जा रहा है, जिससे अब पर्यटक पहले रामलला के दर्शन कर सकेंगे और फिर ताजमहल का दीदार करेंगे।

-मुख्य आकर्षण-
- अयोध्या मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है मॉडल,
- सेल्फी प्वाइंट बनता हुआ नजर आ रहा है सर्किट हाउस चौराहा,
- विशेष लाइटिंग से होगा रात में और भी भव्य नजारा,
- पर्यटन के साथ-साथ धार्मिकता का दिखाई देगा जुड़ा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से ठीक एक दिन पहले इस मॉडल को लगाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा तैयार कराए जा रहे इस मॉडल का निर्माण कार्य ठेकेदार फिरोज की अगुवाई में अंतिम चरण में है।
रात के समय दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। इस कारण यह स्थान अब आस्था और आकर्षण का नया केंद्र बनता हुआ दिखाई देगा , जहां सेल्फी लेने वालों की भीड़ दिखाई देगी ।
🔸 अयोध्या के मंदिर की तर्ज पर तैयार
यह मॉडल अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। इसके स्थापित होने से आगरा की धार्मिक और सांस्कृतिक छवि को नया आयाम मिलेगा
पर्यटक अब ताजमहल देखने से पहले रामलला के दर्शन कर अपनी यात्रा की शुरुआत धार्मिक अनुभूति से करेंगे । स्थानीय लोग भी इस पहल को आगरा में आध्यात्मिक पर्यटन के नए युग की शुरुआत मान रहे हैं।