रफ्तार ने फिर ली रफ्तार से टक्कर: एनएचएआई अधिकारी के बेटे समेत दो घायल, बस और ट्रैक्टर चालक फरार

0

आगरा | आगरा-दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार का खतरनाक नतीजा एक बार फिर सामने आया है। मंगलवार रात करीब 11:30 बजे हेरिटेज हॉस्पिटल के सामने हुए एक भीषण हादसे में एनएचएआई अधिकारी के पुत्र समेत दो लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी, जिससे वह पलटियों के बाद एक ट्रैक्टर से जा भिड़ी।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एनएचएआई का लोगो लगी दो कारें तेज गति से दिल्ली की ओर जा रही थीं। कारों के अंतिम चार अंक “3752” थे। पीछे से आ रही रोडवेज की एक अनियंत्रित बस ने इनमें से एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार कई बार पलटी और पीछे से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई।

गंभीर क्षति, लेकिन बची जान

हादसे में कार का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और टायर दूर जा गिरे। ट्रैक्टर का अगला हिस्सा भी अलग हो गया। दूसरी कार ने रेलिंग से टकराकर किसी तरह खुद को रोका। गनीमत रही कि कार में एयरबैग खुल गए, जिससे दोनों कार चालक बाल-बाल बच गए।

इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद, तुरंत राहत कार्य शुरू

इत्तेफाक से उस समय न्यू आगरा इंस्पेक्टर राजीव त्यागी गश्त पर थे और तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया और क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया, जिससे यातायात सामान्य हो सका।

फरार हुए दोषी चालक

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक और रोडवेज बस चालक दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा उनकी तलाश जारी है।

घायलों की पहचान

सिद्धार्थ उर्फ लालू – भावना स्टेट निवासी, कार चालक

अनिरुद्ध – सिकंदरा निवासी, एनएचएआई अधिकारी भूपेंद्र के पुत्र

इंस्पेक्टर त्यागी ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर हैं और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed