रोक-टोक बेअसर, नामी रूफटॉप पर लग रहे है हुक्के के कश – देखे वीडियो
आगरा: तारघर के नजदीक स्थित एक रूफटॉप और ग्राउंड फ्लोर रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवतियां हुक्के के कश लगाती नजर आ रही हैं।
हुक्के पर प्रशासन की बार-बार की रोक-टोक के बावजूद शहर में यह ट्रेंड थमने का नाम नहीं ले रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई सिर्फ औपचारिक रह गई है, जिसके कारण रेस्टोरेंट संचालकों के हौसले बुलंद हैं।