सच्ची बातें बताकर बनाई पहचान: यूट्यूबर आकाश अरोड़ा की सफलता की कहानी
आगरा।इंटरनेट की भीड़ में जहां अधिकतर लोग लाइक्स और व्यूज़ के पीछे भाग रहे हैं, वहीं आगरा के शमशाबाद रोड निवासी आकाश अरोड़ा ने सच्चाई और शिक्षा को अपना हथियार बनाकर एक नई पहचान बना ली है। आज उनके यूट्यूब चैनल “My India” के 18.70 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, और वे सालाना 12 लाख रुपए से अधिक की आय कर रहे हैं। सबसे खास बात – उन्होंने तीन अन्य युवाओं को रोजगार भी दिया है।

एक कमरे से शुरू हुआ सफर
आकाश अरोड़ा ने साल 2017 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। बीएससी करने के बाद उन्होंने लॉ की पढ़ाई भी की। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि इंटरनेट पर वैश्विक घटनाओं और शिक्षा से जुड़े विषयों की ठोस और विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध नहीं है।इसी कमी को अवसर में बदलते हुए उन्होंने निर्णय लिया कि वे खुद ऐसा कंटेंट तैयार करेंगे जो लोगों को सच्चाई, विश्लेषण और समझ देगा।
माँ से मिली प्रेरणा, यहीं से शुरू हुआ सफर
अपने पहले वीडियो की स्क्रिप्ट आकाश ने सबसे पहले अपनी माँ रेखा अरोड़ा को दिखाई। माँ के प्रोत्साहन और सलाह से उन्होंने पहला वीडियो बनाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।उन्होंने चार साल तक खुद को एक कमरे में सीमित कर लिया और पूरी तरह चैनल पर ध्यान केंद्रित किया। कंप्यूटर, किताबें और रिसर्च—यही उनकी दुनिया बन गई।
बढ़ती लोकप्रियता, बनी प्रेरणा
वर्ष 2021 तक My India चैनल की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ने लगी। फिर आए ब्रांड प्रमोशंस, स्पॉन्सरशिप और एडवर्टाइजिंग से अच्छे खासे इनकम के रास्ते।आज उनके साथ एक छोटी टीम काम करती है, जिसमें एक रिसर्चर, वीडियो एडिटर और ग्राफिक डिज़ाइनर शामिल हैं।इसके साथ ही आकाश इंस्टाग्राम पर ‘Motivation’ नाम से शॉर्ट रील्स भी बनाते हैं, जो युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं।
“सिर्फ रील बनाने से कुछ नहीं होता…”
आकाश का स्पष्ट कहना है,“हर कोई आज वीडियो बना रहा है, लेकिन अगर आपके पास कहने लायक कुछ नहीं है, तो मेहनत भी व्यर्थ है। अगर कुछ अलग करने की चाह है तभी इंटरनेट पर समय खर्च करें।”आकाश मानते हैं कि आज भी इंटरनेट पर गंभीर, ज्ञानवर्धक और उपयोगी शैक्षणिक सामग्री की भारी कमी है। अधिकतर लोग अपना कीमती समय मनोरंजन प्रधान या भ्रामक सामग्री देखने में खर्च कर रहे हैं। वे कहते हैं,“समय सबसे कीमती पूंजी है, और इसे सही ज्ञान पर निवेश करना चाहिए।”
संदेश युवाओं के लिए
“सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली माध्यम है—अगर सही दिशा में इस्तेमाल किया जाए।”