अबूलाला दरगाह पर चादर चढ़ा कर चौधरी वाजिद निसार ने मांगी अमन-चैन की दुआ

0

आगरा में आज अबूलाला दरगाह पर उर्स मुबारक के मौके पर अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी। समाजवादी पार्टी आगरा के निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार और उनके साहेबजादे अर्श चौधरी ने दरगाह शरीफ़ पहुँचकर चादरपोशी की सआदत हासिल की।

इस मौके पर दरगाह कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने बाबा अबूलाला की मजार पर चादर चढ़ाई और देश-प्रदेश में अमन, भाईचारा और इंसानियत के लिए दुआ की।

चौधरी वाजिद निसार ने कहा कि यह पाक स्थान हर मजहब और बिरादरी के लोगों को एकता, मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम देता है। उन्होंने उर्स मुबारक की तमाम लोगों को दिली मुबारकबाद दी और दुआ की कि बाबा अबूलाला की रहमत सब पर बनी रहे।

चादरपोशी के बाद अकीदतमंदों के बीच तबर्रुक बांटा गया। उर्स के चलते दरगाह और आसपास के इलाके में रौनक का माहौल देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed