अश्लील फोटो भेजकर युवती को बदनाम करने की धमकी, परिवार को जान से मारने की चेतावनी

0
Loading_icon

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक युवती और उसके परिवार को अश्लील संदेश, जान से मारने की धमकियां और सोशल मीडिया पर बदनाम करने जैसी हरकतों से परेशान करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में थाना एत्माद्दौला में लिखित शिकायत दी है।जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

परिवार की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, दीपक निवासी थाना कमला नगर करीब छह महीने से लगातार पीड़ित परिवार और उनके रिश्तेदारों को कॉल, व्हाट्सएप मैसेज और आपत्तिजनक सामग्री भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।पीड़ित की बेटी दिल्ली में रहती है, और आरोप है कि आरोपी दीपक उस युवती के अश्लील फोटो बनाकर भेज रहा है और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।

पीड़ित के अनुसार आरोपी दीपक ने व्हाट्सएप के जरिए बलात्कार की धमकी तक दी है। परिजनों का कहना है कि आरोपी पहले भी युवती से 30 से 40 हजार रुपये ले चुका है और अब लगातार उसे और पूरे परिवार को धमकियां दे रहा है।

पीड़ित का कहना है कि आरोपी एडवांस टेक्नोलॉजी और एआई टूल्स की मदद से फोटो एडिट कर रहा है और इसे शेयर करने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

पीड़ित पक्ष ने लिखित मे शिकायत कर थाना पुलिस से मांग की है कि इस गंभीर प्रकरण में तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि परिवार को राहत मिल सके और आरोपी पर कठोर कार्रवाई हो।

फिलहाल थाना एत्माददौला पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच कर आरोपित की पुष्टि की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed