आगरा पुलिस का बड़ा एक्शन – जुए के अड्डे पर छापा, 2.17 लाख बरामद, 6 जुआरी पकडे 5 फरार
आगरा | 04 अगस्त 2025
सिकंदरा थाना क्षेत्र मे ककरेठा मे स्थित नीम करौरी आश्रम के पास चल रहे जुए के अड्डे पर थाना सिकंदरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ₹2,17,660 नगद, 52 ताश की गड्डियां, 6 मोबाइल फोन (4 एंड्रॉइड व 2 कीपैड), 4 मोटरसाइकिलें और 2 स्कूटियां बरामद की हैं।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीम करौरी आश्रम के निकट ककरैठा क्षेत्र के एक मकान में कई लोग हार-जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मकान में छापा मारा और 6 लोगों को मौके से दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में कन्हैया, हरिओम गोस्वामी, देवकाश, संजीव, सत्य प्रकाश और विवेक कुमार शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि 5 अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनमें एक की पहचान बंटू यादव निवासी बैनारा फेक्ट्री, बोदला के रूप में हुई है, जबकि अन्य की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिलों और स्कूटियों के कागजात मांगे, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इस पर उन्हें एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।