आगरा मुठभेड़: चांदी चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

0

आगरा | 3 अगस्त 2025

शनिवार देर रात आगरा के थाना एमएम गेट क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक के पैर में गोली लगी है।

एसीपी कोतवाली के अनुसार, सूचना मिली थी कि लेडी लायल अस्पताल के पास कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर मौके पर कार्रवाई की।

पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस दौरान शरद उर्फ लल्लू के पैर में गोली लगी।

घटना स्थल से पुलिस ने सौरव, पंकज और हिमांशु नामक अन्य तीन आरोपियों को भी पकड़ा। बदमाशों के पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और सफेद धातु की ज्वेलरी बरामद की गई।

एक अन्य आरोपी अमित मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। घायल शरद का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में चल रहा है।

पुलिस अब इन आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है ताकि चोरी के इस नेटवर्क की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।

रिपोर्ट: DNA NEWS | Crime Report | 3 अगस्त 2025


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed