आगरा में धर्मांतरण पर बवाल: योगी यूथ ब्रिगेड की सड़कों पर हुंकार, आरोपियों की फांसी की मांग
आगरा। आगरा और बलरामपुर धर्मांतरण कांड को लेकर शुक्रवार को योगी यूथ ब्रिगेड ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर और युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
5 सूत्रीय मांगें
- अवैध मस्जिद और मदरसों पर प्रतिबंध
- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड व जमीयत उलेमा-ए-हिंद पर बैन
- लव जिहाद व धर्मांतरण पर ठोस केंद्रीय कानून
- आगरा-बलरामपुर धर्मांतरण मामलों के सभी आरोपियों को फांसी
- मौलाना अरशद मदनी व खालिद सैफुल्लाह रहमानी पर देशद्रोह का केस

कुंवर अजय तोमर ने कहा कि देशभर में लव जिहाद और धर्मांतरण का बड़ा रैकेट चल रहा है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध मस्जिदों और मदरसों से ही हिंदू बेटियों का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण कराया जाता है। उन्होंने घोषणा की कि जो मुस्लिम लड़कियां सनातन धर्म में आस्था रखती हैं, उनकी हिंदू लड़कों से शादियां कराई जाएंगी और खर्च संगठन उठाएगा, ताकि उन्हें तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतियों से मुक्ति मिल सके।
प्रदेश मंत्री योगी शंभूनाथ महाराज ने ठोस कानून बनाने पर जोर देते हुए कहा कि कानून की कमी से आरोपी जमानत पर छूट जाते हैं और दोबारा ऐसी घटनाएं करते हैं।
प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने “लव जिहाद बंद करो”, “धर्मांतरण के आरोपियों को फांसी दो”, “जय श्रीराम” और “भारत माता की जय” जैसे नारे लगाए। इस दौरान प्रदेश सचिव रोहित पाराशर, सोनू शर्मा, अर्जुन उपाध्याय, नरेश प्रजापति, शिवम तोमर, मुनेंद्र सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।