बिल्ली की रखवाली में तैनात खाकी, दो ट्वीट्स से खुली पूरी कहानी

0

DNA News | आगरा | 1 अगस्त 2025

आगरा में ट्रैफिक पुलिस को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मैसेज के अनुसार, खाकी वर्दीधारियों को बंद परिसर में एक बिल्ली की रातभर निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्हें यह तक कहा गया कि अगर बिल्ली को कुछ हो गया, तो कार्रवाई तय है।

पहला ट्वीट: “यहां कोई बिल्ली नहीं है”

आगरा ट्रैफिक पुलिस ने अपने पहले ट्वीट में लिखा:
“उपरोक्त ट्वीट में लगाए गए आरोप असत्य व निराधार हैं। एसपी ट्रैफिक सर के यहां कोई बिल्ली नहीं है। ड्यूटी केवल वाहनों की निगरानी हेतु थी।”

दूसरा ट्वीट: “बिल्ली लावारिस थी”

कुछ ही घंटों बाद, दूसरा ट्वीट आया:
“जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि बिल्ली लावारिस थी। होमगार्ड को उसकी देखरेख हेतु तैनात किया गया ताकि कोई जानवर हमला न कर दे।”

सोशल मीडिया पर हंगामा

दोनों ट्वीट्स की विरोधाभास ने ट्रैफिक पुलिस को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। सोशल मीडिया पर जनता ने कहा:

  • “बिल्ली की सेवा में खाकी, अब क्या इंसानों की बारी?”
  • “पुलिस अपराध छोड़ अब बिल्ली बचाएगी!”

अब सबसे बड़ा सवाल यह है —
जब बिल्ली थी ही नहीं, तो निगरानी किसकी थी?
और अगर थी, तो सिर्फ उसी के लिए पुलिस क्यों?

बिल्ली गई, पर कहानी छोड़ गई।

© 2025 DNA News | Web Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed