आगरा: लूट के फर्जी खुलासे पर कार्रवाई, बालूगंज पुलिस चौकी सस्पेंड, 8 पुलिसकर्मी नपे

0

आगरा।
लूट के मामले में सेटिंग कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश अब आगरा पुलिस के गले की फांस बन गई है। थाना रकाबगंज क्षेत्र की बालूगंज पुलिस चौकी को गुरुवार को पुलिस उपायुक्त नगर (DCP City) सोनम कुमार ने निलंबित कर दिया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी समेत चार दरोगा और चार सिपाही शामिल हैं। फर्जी खुलासे और विभागीय लापरवाही इस कार्रवाई की मुख्य वजह मानी जा रही है। मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

मोबाइल लूटकांड में सेटिंग से की गई गिरफ्तारी का हुआ पर्दाफाश

घटना 23 जुलाई की है। जंगजीत नगर, सदर निवासी राकेश मथुरिया अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे, जब पुलिस आयुक्त आवास के पास माल रोड पर तीन बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और बाइक से फरार हो गए। थाना रकाबगंज में एफआईआर दर्ज की गई और अगले ही दिन पुलिस ने दावा किया कि तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

पुलिस ने सादान उर्फ फैज, केशव और साहिल को इस वारदात का दोषी बताया। फैज और केशव की गिरफ्तारी दिखाई गई, जबकि साहिल को फरार बताया गया। पुलिस ने लूट का मोबाइल फोन और बाइक बरामद करने का भी दावा किया।

अंदरखाने सेटिंग की चर्चा, अधिकारियों तक पहुंची जानकारी

सूत्रों के अनुसार, इन आरोपियों को पुलिस ने सीधे नहीं पकड़ा, बल्कि एक मध्यस्थ के जरिए सेटिंग करके खुद बुलाया गया। शर्त यह थी कि न मुठभेड़ होगी, न गोली चलेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची और सवाल उठे कि आरोपी बिना दबाव के पुलिस के पास क्यों आए? मामला संदेहास्पद मानते हुए तत्काल कार्रवाई की गई।

DCP और ADCP ने की सख्त कार्रवाई, चौकी पर गिरी गाज

गुरुवार को ADCP सिटी आदित्य सिंह ने वायरलेस सेट पर मैसेज देकर चौकी को निलंबित करने की सूचना दी। DCP सोनम कुमार ने बताया कि चौकी द्वारा विभागीय कार्यों में गंभीर लापरवाही बरती गई थी, इसी कारण कार्रवाई की गई है।

इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

  • एसआई अमित कुमार (चौकी प्रभारी)
  • एसआई राहुल गिरी
  • एसआई अंकित
  • एसआई विनय धारा
  • मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र कुमार
  • मुख्य आरक्षी आलोक कुमार
  • सिपाही विकास यादव
  • सिपाही मोहम्मद आमिर आलम

पहले भी लापरवाही पर हो चुकी है सख्त कार्रवाई

यह कोई पहला मामला नहीं है जब आगरा पुलिस पर कार्रवाई हुई हो। पिछले वर्ष भी 50 से अधिक पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। पुलिस आयुक्त फीडबैक सेल की रिपोर्ट के आधार पर उन मामलों में सख्त कदम उठाए गए थे।

0 thoughts on “

आगरा: लूट के फर्जी खुलासे पर कार्रवाई, बालूगंज पुलिस चौकी सस्पेंड, 8 पुलिसकर्मी नपे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed