आत्महत्या का प्रयास कर रहे दंपत्ति के लिए “फरिश्ता” बनी डायल 112, समय पर पहुंचकर बचाई जान

0

आगरा। रविवार देर रात न्यू आगरा थाना क्षेत्र स्थित सूर्य नगर के बसेरा इन्क्लेव में एक दर्दनाक घटना होते-होते टल गई। एक दंपत्ति ने आपसी विवाद के बाद आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन समय रहते डायल 112 की सक्रियता ने दोनों की जान बचा ली।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पीआरवी 6511 में तैनात प्रभारी नरेश कुमार और चालक बेताल मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर के अंदर खून से सना हुआ माहौल था। पति और पत्नी दोनों ने नशे से लथपथ होकर नसें काट ली थीं।

पत्नी को बेहोशी की हालत में देख आसपास के लोगों की मदद ली गई। वहीं, पति बाथरूम में बंद था। स्थिति गंभीर होते देख सिपाही नरेश कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और पति को बाहर निकाला।

बिना समय गंवाए पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाई और दोनों को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जिससे उनकी जान बच सकी।

बताया जा रहा है कि दंपत्ति के बीच रात्रि में किसी बात को लेकर गंभीर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। यदि पुलिस समय पर मौके पर न पहुंचती तो दोनों की मृत्यु निश्चित थी।

इस घटना में डायल 112 की तत्परता और मानवता की मिसाल पेश करने वाले पुलिसकर्मियों की स्थानीय लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed