ऊर्जा मंत्री के बयान पर आगरा में वैश्य समाज का गुस्सा

0

बनिए की दुकान’ टिप्पणी से भड़का विरोध, इस्तीफे की मांग तेज

आगरा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के बयान—“ये कोई बनिए की दुकान नहीं है, जो पैसे लेकर सामान न दें”—पर वैश्य समाज में आक्रोश उबाल पर है।

शुक्रवार को अग्रवाल युवा संगठन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुभाष पार्क से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग की।

संगठन के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि यह बयान देशभर के वैश्य समाज का अपमान है। उन्होंने चेताया कि अगर मंत्री ने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो राज्यभर में उग्र आंदोलन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed