कोर्ट से घर लौट रही महिला की हत्या, आरोपियों की तलाश में पुलिस
आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब कोर्ट से तारीख़ करके घर लौट रही एक महिला की उसके पति और बहनोई ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान गढी केसरी निबोहरा निवासी 35 वर्षीय मंजू है . मंजू का अपने पति मनोज कुमार से कई वर्ष से विवाद चल रहा है. उसने पति के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया था. शुक्रवार को वह कोर्ट में तारीख पर गई थी और दोपहर तीन बजे कोर्ट से वापस फतेहाबाद लौट रही थी।
जानकारी के अनुसार, मृतका का अपने पति से विवाद चल रहा था। वारदात के बाद पुलिस को मौके से चार खाली कारतूस बरामद हुए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसीपी अमरदीप ने बताया कि महिला की उसके पति ने गोली मारकर हत्या की है और मौके से फरार हो गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है।