गाइडों की साजिश से व्यापारी का कारोबार ठप, जान से मारने की धमकी और पांच लाख की वसूली का आरोप

0
Loading_icon


आगरा। एक मनी एक्सचेंज शोरूम संचालक आयुष गुप्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ स्थानीय गाइडों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है और उनके खिलाफ साजिशन आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक उत्पीड़न किया जा रहा है। पीड़ित व्यापारी ने एसीपी, ताज सुरक्षा को लिखित शिकायत सौंप कर जल्द कार्यवाही की मांग की है।

शिकायत के अनुसार, हाल ही में एक गाइड राहुल शर्मा कुछ विदेशी पर्यटकों को विदेशी मुद्रा बदलवाने के लिए आयुष गुप्ता के शोरूम पर लेकर आया था। रेट का मिलान न होने के कारण पर्यटक लौट गए, जिसके बाद गाइड राहुल शर्मा से व्यापारी की थोड़ी बातचीत हुई। इसके बाद जब राहुल शर्मा शिल्पग्राम पार्किंग पहुंचा, तो वहां पहले से मौजूद अन्य गाइडों—भूपेंद्र सिंह, मनीष मुद्गल, विवेक यादव, विकास यादव, अंशुल और कुछ अन्य ने उसे व्यापारी के खिलाफ उकसाया और सुनियोजित साजिश के तहत गुप्ता के खिलाफ माहौल तैयार किया।

आयुष गुप्ता का आरोप है कि यह पूरा घटनाक्रम पूर्व नियोजित था, जिसका उद्देश्य उन्हें बदनाम करना, मानसिक रूप से प्रताड़ित करना और आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाना था। गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि एक बातचीत के दौरान शोरूम संचालक सचिन बंसल ने उन्हें बताया कि उक्त गाइडों द्वारा पांच लाख रुपये की मांग की जा रही है और कहा गया कि “रुपए देने पर तेरा काम शुरू हो जाएगा।”

गुप्ता ने यह भी कहा कि उन्होंने बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया है और उस ऑडियो की पेन ड्राइव सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपी है। व्यापारी का कहना है कि इस साजिश के चलते उनका शोरूम ठप हो गया है, जिससे 25 परिवारों की आजीविका प्रभावित हुई है। उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे वे मानसिक तनाव में हैं और रातों की नींद तक छिन गई है।

व्यापारी ने आरोप लगाया है कि संबंधित गाइड आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इन सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे उन्हें न्याय मिल सके और उनका परिवार एक बार फिर सामान्य जीवन जी सके।

पुलिस अधिकारियों का बयान फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed