झरना नाला क्षेत्र में भीषण हादसा: वॉक कर रहे तीन लोगों समेत चार की मौत
आगरा | बुधवार तड़के ट्रांस यमुना के झरना नाला क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब फिरोजाबाद की ओर से आम लादकर आ रही एक लोडिंग गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर वॉक कर रहे लोगों को रौंदते हुए पलट गई।
हादसे में 55 वर्षीय राजेश, 65 वर्षीय हरीबाबू और रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों व्यक्ति रोज सुबह की तरह वॉक कर रहे थे और कुछ देर रुककर डिवाइडर के पास बैठे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलटते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
चालक की झपकी बनी मौत का कारण
प्राथमिक जांच में चालक को झपकी आने की बात सामने आ रही है। बताया गया कि हादसे के समय वाहन में दो लोग मौजूद थे। जैसे ही गाड़ी डिवाइडर के पास पहुंची, चालक को नींद आ गई और वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। गाड़ी पलटते ही चालक उसमें बुरी तरह फंस गया। राहत और बचाव कार्य में एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन और गैस कटर की मदद से चालक का शव बाहर निकाला गया।
परिचालक की हालत गंभीर
हादसे में घायल परिचालक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हाईवे पर लगा लंबा जाम
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से गाड़ी को हटाया और करीब एक घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।