ताजनगरी में ‘जरदोजी हमारी धरोहर, हमारी पहचान’ कॉन्क्लेव और कार्यशाला का आयोजन 13 जुलाई को

0
Loading_icon

आगरा।जरदोजी कला को प्रोत्साहन देने और आने वाली पीढ़ियों तक इसकी समृद्ध विरासत को पहुंचाने के उद्देश्य से आगरा जरदोजी डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा ‘जरदोजी हमारी धरोहर, हमारी पहचान’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह भव्य प्रदर्शनी 13 जुलाई 2025 (रविवार) को प्रातः 11:30 बजे से होटल फेयरफील्ड बाय मैरियट, कॉसमॉस मॉल, संजय प्लेस, आगरा में आयोजित होगी। कार्यक्रम के तहत दोपहर 2:00 बजे से एक विशेष कौशल विकास कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।

आयोजक संस्था की संरक्षक रंजना बंसल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य जरदोजी शिल्पकारों, डिज़ाइनरों और युवाओं को एक साझा मंच देना है जहाँ वे न सिर्फ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें बल्कि जरदोजी के पारंपरिक एवं आधुनिक स्वरूप को भी समझ सकें।

कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित हस्तियों, उद्योग विशेषज्ञों और शिल्प प्रेमियों की उपस्थिति रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed