दयालबाग के पुष्पांजलि सीजन अपार्टमेंट में दर्दनाक हादसा, महिला की मौत
आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दयालबाग स्थित पुष्पांजलि सीजन ऑटम ए अपार्टमेंट में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने फ्लोर से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल एस.एन. मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान रीता अग्रवाल (52), पत्नी मनीष गोयल, निवासी फ्लैट नंबर 804, पुष्पांजलि सीजन ऑटम ए, दयालबाग के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी अमर विहार पुलिस मौके पर पहुंची और अपार्टमेंट परिसर में छानबीन की।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, घटना अचानक हुई। आसपास के लोगों ने बताया कि जोरदार आवाज सुनकर सभी लोग नीचे की ओर दौड़े, जहां रीता अग्रवाल को गंभीर अवस्था में पाया गया। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की है। परिजनों ने किसी घरेलू कलह या विवाद से इनकार किया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
थानाप्रभारी न्यू आगरा राजीव त्यागी ने बताया कि अपार्टमेंट परिसर में रहने वाले लोगों से बातचीत कर जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, रीता अग्रवाल और उनका परिवार कई वर्षों से इस अपार्टमेंट में रह रहा था। घटना के बाद पूरे अपार्टमेंट में शोक का माहौल है।