नगर निगम में नौकरी का झांसा देकर 1.5 लाख की ठगी

0

आगरा। नगर निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित सौरव लूथरा निवासी पुरानी ईदगाह कॉलोनी के अनुसार अजीत चौधरी उर्फ लक्की, उसकी पत्नी पूनम चौधरी और हरीश निवासी थाना सादाबाद, हाथरस ने उनकी पत्नी को नौकरी दिलाने के नाम पर ₹1.5 लाख हड़प लिए।पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर मे मुकदमा दर्ज किया गया है।

सौरव के अनुसार, 20 मार्च 2024 को अजीत और हरीश से उनकी मुलाकात हुई। आरोपियों ने नगर निगम आगरा या मथुरा में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया और तीन लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने 22 मार्च को अजीत के खाते में आईसीआईसीआई बैंक से ₹1 लाख कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए ट्रांसफर किए, ₹30 हजार यूपीआई से पूनम चौधरी के खाते में भेजे और ₹20 हजार नकद हरीश को नामनेर चौराहे पर दिए।

पीड़ित का कहना है कि नियुक्ति पत्र और अन्य औपचारिकताएं पूरी नहीं की गईं। 20 अप्रैल के बाद आरोपियों ने नौकरी देने से इनकार कर दिया और पैसे लौटाने का वादा कर लगातार टालमटोल करने लगे। अब अजीत उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

सौरव ने बताया कि आरोपी पहले भी कई लोगों से इसी तरह ठगी कर चुके हैं। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से मामले से मामले की शिकायत की थी जिसके बाद थाना सदर मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed