नारी शक्ति और परंपराओं का संगम बना पुलिस लाइन्स का हरियाली तीज महोत्सव
आगरा। पुलिस मॉडर्न स्कूल, पुलिस लाइन्स में वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा हरियाली तीज उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती मोनी शांडिल्य, अध्यक्षा वामा सारथी, पुलिस कमिश्नरेट आगरा ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर वामा सारथी की सक्रिय सदस्याएं—श्रीमती हर्षा सिंह, श्रीमती हर्षिता, श्रीमती सामिया अहमद, श्रीमती ज्योति चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री सुकन्या शर्मा और प्रभारी निरीक्षक श्रीमती हेमलता विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में लोकगीत, पारंपरिक नृत्य, मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता, झूला झूलन समारोह, पारंपरिक खेल और “मिस तीज” प्रतियोगिता जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। महिला पुलिसकर्मियों और पुलिस परिवार की महिलाओं-बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति-चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजन में उपस्थित लोगों ने इसे पुलिस परिवार में आपसी सहयोग, एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने वाला बताया। हरियाली तीज जैसे पर्व, जहां नारी शक्ति और प्रकृति का सम्मान होता है, पुलिसकर्मियों के व्यस्त जीवन में प्रेरणा और ऊर्जा का संचार करते हैं।