पंजाबी विरासत परिवार ने गुरुद्वारा गुरु के ताल में 40 से अधिक मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
आगरा, खबर भारती।पंजाबी विरासत परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन गुरुद्वारा गुरु के ताल स्थित दरबार हाल में किया गया। इस आयोजन में पंजाबी विरासत परिवार के 40 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर सरदार सतपाल सिंह बत्रा ने अपने माता-पिता — माता तेज कौर और सरदार खजान सिंह — की स्मृति में बच्चों को उपहार भी वितरित किए। इन पुरस्कारों और उपहारों को पाकर बच्चों के चेहरे पर गर्व और प्रसन्नता साफ झलक रही थी।

पंजाबी विरासत परिवार के अध्यक्ष पूरन डावर ने इस अवसर पर कहा, “हमारा संगठन सदैव होनहार और मेहनती बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।”

समारोह में गुरुद्वारा गुरु के ताल के प्रमुख संत बाबा प्रीतम सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद और सम्मान प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस आयोजन में एक और खास पल तब आया जब पंजाबी विरासत परिवार द्वारा अध्यक्ष पूरन डावर को चेयरमैन पद पर नियुक्त किए जाने के उपलक्ष्य में संत बाबा प्रीतम सिंह, सुखमनी सेवा सभा और समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका अभिनंदन और स्वागत किया।
इस मौके पर अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें वीर महेंद्र पाल सिंह, संरक्षक चरणजीत थापर, महामंत्री बंटी ग्रोवर, कोषाध्यक्ष नवीन अरोरा, कँवलदीप सिंह, मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा, नरेंद्र तनेजा, कुसुम महाजन, वंदना कक्कड़, रवि नारंग, मन्नू महाजन, गुरमीत सेठी, मंजीत सिंह, जत्थेदार राजेंद्र सिंह इंदौरिया, कमलजीत कौर, और एडवोकेट हरजीत अरोरा शामिल रहे।
कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों और समाज के विभिन्न वर्गों की उपस्थिति ने इसे एक यादगार और प्रेरणादायक आयोजन बना दिया।