फतेहपुर सीकरी में लाखों की चोरी का खुलासा, शातिर चोर डूंगर गिरफ्तार
प्रीती नांगिया
आगरा: थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस, SOG और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी की वारदात का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने शातिर चोर डूंगर और उसके सहयोगी पूर्व ग्राम प्रधान नरेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार डूंगर थाना किरावली क्षेत्र का निवासी है, जो नशे की हालत में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने आगरा, देहरा और भरतपुर सहित कई क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और अवैध तमंचा बरामद हुआ है।
डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने बताया कि डूंगर एक आदतन अपराधी है, जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है और हाल ही में पांच साल की सजा काट कर बाहर आया था। उसके पास न परिवार है और न ही रोजगार। महंगे शौक और अय्याशी की लत के चलते वह बार-बार चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
पूर्व प्रधान नरेश कुमार चोरी का सामान खरीदकर आगे बेचता था और मुनाफा कमाता था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।